दिल की बंद नसों को खोलने और Cholesterol को कंट्रोल करने के लिए अचूक उपाय

जिन लोगों की नस चोक हो,
जिनका खून गाढ़ा हो गया हो,
जिनके खून में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) बढ़ गया हो,
जिनका ब्लड प्रेशर (blood pressure) हाई या लो होता हो

वह इस नुस्खे को जरूर इस्तेमाल करें। कुछ महीनों में सारी एलोपैथिक दवाइयां छूट जाएंगी।

   इस नुस्खे को अब तक हजारों लाखों लोग अपने घरों में बनाकर फायदा उठा चुके हैं। पिछले कई वर्षों से यह नुस्खा लोगों को हार्ट (Heart Problems) संबंधित बीमारियों से सुरक्षित रख रहा है।

ayurvedic tips to remove heart blockage

जिन लोगों को डॉक्टरों ने बाईपास सर्जरी (bypass surgery) करने को कहा था, इस नुस्खे की वजह से उनकी बंद नसे खुल गई और किसी भी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ी।

जिन लोगों के पूरे जिस्म में कोलेस्ट्रोल और चिकनाई बढ़ गई थी उन्होंने इस नुस्खे को इस्तेमाल किया और कोलेस्ट्रॉल खत्म हो गया।

जिन लोगों का खून गाढ़ा हो गया था और वह कई वर्षों से खून पतला करने की दवाइयां खा रहे थे। कुछ महीने उन्होंने इस नुस्खे को इस्तेमाल किया और उनकी सारी एलोपैथिक दवाइयां छूट गई।

जिन लोगों को खून जमने की वजह से फालिज और लकवा (paralysis) हो गया था और उनके हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था, इस नुस्खे को चंद महीने इस्तेमाल करने से वह पहले की तरह तंदुरुस्त हो गए।

  • अदरक का रस 20 Ml
  • लहसुन का रस 20 Ml
  • नींबू का रस 20 Ml
  • सेब का सिरका 20 Ml
  • शहद 60 Ml

इनको मिक्स करके रख लें।

सेवन विधि – आधा से एक चम्मच सुबह जल से खाली पेट और शाम में भोजन के आधे घण्टे बाद जल से लेवे।

लाभ – यह खून से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटाता है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है। दिल की बंद नसों को खोलता है। खून पतला करता है। मोटापा दूर करता है। वजन घटाता है। चर्बी गलाता है। हाजमा दुरुस्त करता है। कोलेस्ट्रॉल को कण्ट्रोल करने के प्राकृतिक तरीकों के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

Scroll to Top