अर्जुन छाल – हृदय रोगियों के लिए वरदान Arjun for Heart Blockage

क्या आपकी धमनियों में खून के थक्के (Blood Clots in Arteries) जमे हुए हैं या इनमें प्लाक जमा हुआ है। ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ा रहता है, बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) बढ़ा हुआ रहता है या किसी कारणवश डॉक्टर ने आपको एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) के लिए कह दिया है। या कैसी भी गंभीर समस्या है, तो एक बार ये आसान सा नुस्खा ज़रूर आजमाएं।

arjun bark for heart patients blockage

अर्जुन की छाल 100 ग्राम ले कर 500 मिली पानी में पकायें। 200 मिली रहने पर उतार लें और हर रोज़ सुबह शाम 10-10 मिली लें। इस से खून में बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल कम हो जायेगा, खून के थक्के (Blood Clots) साफ़ हो जायेंगे, ब्लड प्रेशर सही हो जायेगा और एंजियोप्लास्टी की नौबत नहीं आएगी। अर्जुन के सेवन से अलसर (Ulcer) में भी आशातीत लाभ होता है।

इस काढ़े को और असरदार बनाने के लिए इसमें 10 ग्राम दालचीनी मिला कर काढ़ा बनायें। अर्जुन की चाय भी बना कर पी जा सकती हैं। साधारण चाय की जगह अर्जुन की कुटी हुई छाल डालिये। और चाय की तरह बना कर पीजिये। अगर आपको अर्जुन के पेड़ न मिले तो अर्जुन छाल आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बेचने वालों की दुकानो से मिल जाएगी। अनेक हृदय रोगियों को इस से राहत मिली हैं। अर्जुन को लकवा (Paralysis) के मरीजों को भी देते हैं जिस से उनको बहुत लाभ होता हैं। varicose veins में भी ये बहुत उपयोगी हैं, अलसर के रोगियों के लिए भी ये बहुत लाभदायक हैं।

Scroll to Top