दर्द से राहत दिलाने वाला हर्बल पेनकिलर तेल, घर में ही बनाएं

50 ग्राम सरसों का तेल
50 ग्राम सफेद तिल का तेल
15 लौंग
1 टुकड़ा दालचीनी
2 टेबल स्पून अजवायन
1 टेबल स्पून मेथी दाना
15 लहसुन की कली बारीक कटी हुई
1 छोटा टुकडा अदरक पिसा हुआ
1 टी स्पून हल्दी
2 बड़े पीस कपूर
1 टेबल स्पून एलोवेरा जैल

herbal painkiller oil

बनाने की विधि –

कढाई में दोनों तेल डाल कर तेज गैस पर गर्म करें। फिर गैस को धीमी करके हल्दी और कपूर को छोड़ कर सारी चीजों को डाल दें। जब तक सारी चीजें जल न जाएं और उन का सत्व तेल में ना आ जाये। करीब 20 से 25 मिनट लगेंगे इन्हें जलने में। जब ये भुन जाएगें तब तेल का रंग गहरा हो जाएगा। फिर गैस बंद कर दें और उसमें हल्दी कपूर मिला दें। जब तक कपूर घुल ना जाए तब तक तेल को ठंडा होने दें। फिर तेल को छान कर एक शीशी में भर कर रख लें। कैसा भी बुरा दर्द हो, इस तेल से मालिश से गायब हो जाएगा।

कृपया कोई भी पेन किलर (Painkiller Tablets) ना खाएं तबियत खराब हो जाएगी। चिकन गुनिया, गठिया बाय (Arthritis), जॉइंट्स पैन (joints pain) में ये तेल बहुत असरदार है। बनाकर मालिश करके देखें जिन्हें तकलीफ हो। चिकनगुनिया में पैरों में और जोइंट पेन ज्यादा होता है यह तेल 100% फायदेमंद है। पहले दिन से ही लगाते ही आराम आना शुरू हो जाएगा। दिन में 3 बार मालिश करें।

Scroll to Top