मधुमेह (डायबिटीज) के रोगियों के लिए आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खा

वैसे तो शुगर – मधुमेह (डायबिटीज) (Diabetes) के सैकड़ों नुस्खे हैं लेकिन आज ऐसा नुस्खा बता रहे हैं जो कि अनुभूत है, सैकड़ों रोगियों पर आजमाया हुआ है। इस योग की खासियत यह है कि यह नये रोगियों को 2-3 महीने प्रयोग करने से सदा के लिए शुगर से मुक्ति दिला देता है। इस फार्मूले को बनाने की सावधानी यही है कि सारी दवा ताजा ही लेनी है।

ayurvedic tips for diabetes

बनाने की विधि इस प्रकार है –
नीम पत्र
जामुन पत्र
अमरूद पत्र
बेल पत्र
आम पत्र
गुड़मार बूटी (यह पंसारी से लें, और पाउडर बनाकर ही डालें)

सबको समान भाग लेकर धोकर, कूटकर चटनी जैसा, किसी साफ बर्तन में डालकर, 16 गुना जल को डालकर धीमी आँच पर रख दें, जब पानी चौथाई हिस्सा रह जाए तब उतारकर, ठंडा होने पर , मल छानकर निथारकर रख लें, आपकी दवा तैयार है।
सुबह खाली पेट 20-50 ml तक लें। यह नुस्खा आपको घर पर ही बनाना पड़ेगा।

परहेज- चीनी, चाय, काफी, आलू, मैदा, डालडा, घी बिल्कुल बंद कर दें।

Scroll to Top