आंतो में जमा हुआ कचरा एक ही रात में कैसे दूर कर सकते हैं?

उपाय 1:-
-इच्छा भेदी रस ( बैद्यनाथ )
दो गोली रात में खाने के बाद नॉर्मल वाटर से ले
अगले दिन सुबह जैसे ही आप ताजा पानी पिएंगे, पेट साफ होना शुरू हो जाएगा, जितनी बार पानी पियोगे उतनी बार जाना पड़ेगा, जब थक जाओ और बंद करना चाहो तो गरम पानी पी लेने से तुरंत इसका असर समाप्त हो जाता है।
उपाय 2:-
-BORAX 200
एक शीशी लेकर रख ले, रात में खाने से 30 मिनट बाद, 4 से 5 बूंद जीभ पर डालो। और फिर 15 मिनट तक कुछ नहीं खाना पीना चाहिए। सुबह पेट साफ हो जाएगा। पानी पीते रहे और जाते रहें।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी लेख और जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए हैं। इनका उपयोग किसी भी स्वास्थ्य समस्या या बीमारी के उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ सलाह के नहीं किया जाना चाहिये। चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार हेतु सदैव एक योग्य चिकित्सक से परामर्श करना चाहिये।