बालों की हर समस्या का समाधान, Easy Tips for Hair Problems

आजकल की तनाव से भरी जिंदगी में लगभग हर पुरुष और महिला बालों की समस्या से परेशान है। बढ़ता प्रदूषण, भोजन में पोषक तत्वों की कमी, खाने – पीने की चीजों में रसायनों का बढ़ता प्रयोग इन सब की वजह से भी बालों का झड़ना (Hairfall), डैंड्रफ होना (Dandruff), समय से पहले ही बाल सफेद होना, बाल रूखे और बेजान हो जाना जैसी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। केमिकल्स से भरपूर महंगे शैम्पू और कंडीशनर आदि का प्रयोग इन समस्याओं को कम करने की बजाय और बढ़ाने का काम ही करता है।

ऐसे में यहाँ बताये गए आसान से घरेलू उपाय (Easy Tips for Hair Problems) को अपनाकर बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

ayurvedic tips for hair problems

चार लाल प्याज बड़े वाले लें और उनको काट लें, दो गाँठिये लहसुन के छील कर उसी में डाल दें। यदि उपलब्ध हो जाये तो 6-7 आवंला भी काट कर उसी में डाल दें। उन सभी को मिक्सर में पीस लें, लेकिन ध्यान रखें कि उसमें पानी बिल्कुल भी नहीं डालना है।

तेल चाहें तो 500 ग्राम सरसों, खोपरा या फिर तिल का तेल प्रयोग में लें। उसी तेल में से जो आप बना रहे हैं उसमें से दो – तीन चम्मच तेल प्याज को पीसने के लिए मिक्सर में डाल दें। एक – दो मिनट में वह पिस जाएंगे। फिर उनको कड़ाही में डाल लें और बचा हुआ सारा तेल भी डाल कर पकाएं। किन्तु ध्यान रखें कि वह सामग्री जलने ना पाए। उसे केवल पकाना है। पकने पर उसका कलर बदल जायेगा।

फिर कड़ाही को गैस पर से उतार लें और तेल को ठंडा होने दें। जब तेल ठंडा हो जाये तब उसे छानकर किसी बोतल में भर लें। यदि आप चाहें तो आपकी पसन्द का कोई इत्र या कोई भी सेंट डाल सकते हैं। नहीं भी डालेंगे तो कोई बात नहीं। उसी को प्रतिदिन नहाने के बाद बालों में लगाएं। इस उपाय से आपकी बालों की हर तरह की समस्या का निवारण हो जायेगा।

यदि बाल काले भी करने हो तो उसमें मेहंदी की हरी पत्तियां और आंवला जरूर मिलाएं। वह भी उन्ही के साथ पीस लें।

Scroll to Top