हार्ट अटैक (Heart Attack)
हृदय या दिल हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो पंपिंग करके पूरे शरीर में रक्त की आपूर्ति का काम करता है। आजकल हृदय से जुड़ी बीमारियां बड़े पैमाने पर अपने पैर पसारती जा रही है! हार्ट अटैक जैसी बीमारी के शिकार अब युवा भी हो रहे हैं। कोरोना के बाद से इसका इतना खौफ बढ़ा है कि लोग सीने में होने वाले हल्के से दर्द को भी हार्ट अटैक की आहट समझ लेते हैं! हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता! सीने में होने वाले दर्द के दिल से जुड़ी बीमारी के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं! हृदय रोग को बहुत ही खतरनाक और घातक बीमारी के रुप में समझा जाता है! इनमें सबसे बड़ी समस्या हृदयाघात है जिसे आम बोलचाल की भाषा में लोग हार्ट अटैक (Heart Attack) कहते हैं। इस अवस्था को हार्ट स्ट्रोक (Heart Stroke) या कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) भी कहा जाता है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हार्ट अटैक के कौन – कौन से लक्षण (Heart Attack Symptoms) होते हैं।

क्या होता है हार्ट अटैक? (What is Heart Attack)
जब हृदय तक खून पहुंचाने वाली एक या एक से अधिक धमनियों में जमे हुए फैट (वसा के थक्कों) के कारण रक्त संचार में रुकावट आ जाती हैं! खून की सप्लाई बंद होने से हृदय की मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है! यदि जल्द ही रक्त का प्रवाह ठीक नहीं होता तो हृदय की मांसपेशियों की गति रुक जाती हैं!

हार्ट अटैक के लक्षण (Symptoms of Heart Attack)
हार्ट अटैक का सबसे प्रमुख लक्षण हैं – छाती में दबाव या तेज दर्द महसूस करना! और शीघ्र ही पूरे सीने में दर्द फैल जाता है! कुछ लोगों को सीने में दर्द के साथ पसीना, उल्टी ओर चक्कर भी आते हैं!
हार्ट अटैक की पहचान के लक्षण- दिल की बीमारी अचानक से ही नही होती है! हमारा शरीर हमे कुछ ऐसे सिग्नल देता है, जिनको पहचानकर हम दिल की बीमारियों से बचने का प्रयास कर सकते हैं!
अधिक सांस फूलना –
अगर थोड़ा भी चलने फिरने में ही कठिनाई महसूस होती है सांस फूलने लगती है कभी-कभी रोजमर्रा के कामों में भी खांसी आती है सांस की गति साधारण से अधिक हो जाती है तो यह हृदय रोग का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
सीने में दर्द या भारीपन रहना –
सीने के बीच में कभी-कभी कुछ देर के लिए या अक्सर दर्द, भारीपन या बेचैनी महसूस होती है। खासतौर पर छाती के बाएं तरफ का दर्द जो कभी-कभी बाए कंधे और बाएं तक भी फैल जाता है तो यह हृदय रोग का एक प्रमुख लक्षण हो सकता है।