किडनी या गुर्दे हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से हैं। हानिकारक पदार्थों को मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकालना इनका प्रमुख काम है। यहां बताया गया नुस्खा किडनी रोग जैसे किडनी का फेल हो जाना, ब्लड में यूरिया बढ़ना, क्रिएटीनीन बढ़ना, किडनी सिकुड़ना आदि पर शत प्रतिशत प्रभावी है।

- गोखरु 100 GMS
- पुनर्नवा 100 Gms
- एरण्डमूल 100 Gms
- वरुणछाल 100 Gms
- गिलोइबेल 100 Gms
- पाषाणभेद 100 Gms
- नीम के पत्ते 50 Gms
- इन्द्र जौ 100 Gms
- जौ-क्षार 30 Gms
ऊपर दी गई सभी चीजों को पीसकर कपड़छान चूरन करके मिक्स कर लें । और डिब्बे में पैक करके रख लीजिए । खाली पेट 2 चम्मच चूरन + 2 ग्लास पानी में मिक्स करके धीमी आंच पर पकाएं। फिर जब आधा ग्लास पानी बचे, तब छानकर पीएं। यह प्रयोग दिन में 2 बार करना है। यह प्रयोग एलोपैथी दवाई व डायलीसिस के साथ भी किया जा सकता है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी लेख और जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए हैं। इनका उपयोग किसी भी स्वास्थ्य समस्या या बीमारी के उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ सलाह के नहीं किया जाना चाहिये। चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार हेतु सदैव एक योग्य चिकित्सक से परामर्श करना चाहिये।