गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) के कारण और लक्षण

खानपान की गलत आदतों, बिगड़ती जीवनशैली और बढ़ते तनाव की वजह से किडनी से जुड़ी बीमारियां जैसे गुर्दे की पथरी (Kidney Stone), पेशाब में तकलीफ, किडनी फेल हो जाना आदि समस्याएं काफी तेजी से अपने पैर पसार रही हैं। किडनी हमारे शरीर के उत्सर्जन तंत्र का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग हैं। इनका मुख्य काम रक्त की सफाई करना तथा विषैले या उत्सर्जी पदार्थों (Toxins) को शरीर से बाहर निकालना होता है।

जब शरीर में किडनियां अपना काम ठीक से नहीं कर पाती हैं तो धीरे-धीरे रक्त में टॉक्सिन्स की मात्रा में वृद्धि होने लगती है और ये टॉक्सिन्स शरीर में जमा होने लगते हैं। इसके कई लक्षण शरीर में दिखाई देने लगते हैं। किडनी की खराबी से पीड़ित लोगों को बार-बार डायलिसिस कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है। डायलिसिस से मुक्ति दिलाने वाला आयुर्वेदिक अचूक नुस्खा पढ़ने के लिए इस लेख पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

किडनी की खराबी के लक्षण (Kidney Damage symptoms in hindi)

किडनी की खराबी का प्रमुख संकेत है – हर समय शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होना। किडनी की खराबी से शरीर में सोडियम की मात्रा भी बढ़ जाती है, इस वजह से हाथों, टखनों, पैरों और पिंडलियों में सूजन आ जाती है। कई बार चेहरे में भी सूजन देखने को मिलती है।

किडनी खराब होने के कारण (Kidney Failure Reasons in hindi)

दर्द निवारक दवाओं (PainKillers) का अधिक सेवन किडनी को नुकसान पहुँचाने वाले प्रमुख कारणों में से है। डायबिटीज (Diabetes) और उच्च रक्तचाप (High BP) की समस्या से जूझ रहे लोगों में किडनी डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा नमक का अधिक सेवन तथा फास्टफूड, पैक्ड फूड का अधिक सेवन भी किडनी से जुड़ी बीमारियों को जन्म देता है। शराब का सेवन और धूम्रपान करने वाले लोगों में भी किडनी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

kidney stone karan aur lakshan

गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) के कारण

गुर्दे की पथरी आमतौर पर मूत्र में कैल्शियम, फॉस्फोरस और ऑक्सलेट के अधिक लेवल के कारण बनती है। कुछ कारण ऐसे हैं जिनसे किडनी स्टोन की सम्भावना बढ़ जाती है – जैसे कि, कम पानी पीना, एक्सरसाइज बहुत ज्यादा करना या बिलकुल भी व्यायाम न करना (यानी कि निष्क्रिय जीवनशैली जीना), बहुत अधिक नमक वाला या बहुत अधिक चीनी वाला भोजन करना। इसके अलावा कुछ सर्जरी जैसे कि वजन घटाने वाली सर्जरी की वजह से भी पथरी बन सकती है।

गुर्दे की पथरी के लक्षण (Symptoms of Kidney Stone)

गुर्दे की पथरी के सामान्य लक्षणों में पीठ के निचले हिस्से में गंभीर दर्द, पेशाब में खून आना, मतली, उल्टी, बुखार और ठंड लगना या मूत्र से दुर्गंध आना शामिल है।

Scroll to Top