आज के वर्तमान समय में भाग-दौड़ के कारण पुरुषों में नपुंसकता की समस्या जन्म ले लेती हैं। साथ ही साथ संभोग करने की इच्छा भी खत्म हो जाती है। जो पुरुषों के लिए एक चिंता का विषय बन जाता है। ऐसे में आज जानते हैं सेक्स पावर (Sex Power) बढ़ाने के कुछ अचूक आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में :

सेक्स पावर (Sex Power) बढ़ाने का अचूक नुस्खा नंबर – 1
गोखरू, कौंच के बीज व उटंगन के बीज 200-200 ग्राम लें। सभी को साफ कर अलग-अलग कूटकर छान लें और एक में मिलाकर किसी शीशी या बोतल में भरकर रख दें। बोतल का ढक्कन ठीक से बंद होना चाहिए यानी एयरटाइट होना चाहिए। रात को खाना खाने के बाद इसमें से एक चम्मच लेकर फांक लें और ऊपर से एक गिलास गुनगुना दूध पी लें।
यह औषधि खत्म होते-होते आपका स्टेमिना आश्चर्यजनक रूप से बहुत बढ़ जाएगा, यौन शक्ति (sex Power) में भी अद्भुत वृद्धि होगी। आपकी पार्टनर आपकी तारीफ करते नहीं थकेगी।
नोट : – उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) वालों को यह औषधि नहीं लेनी चाहिए।
सेक्स पावर (Sex Power) बढ़ाने का अचूक नुस्खा नंबर – 2
आवश्यक सामग्री :
सफेद मूसली – 40 ग्राम
काली मूसली – 40 ग्राम
गिलोयसत्व – 40 ग्राम
सोंठ – 40 ग्राम
छोटी पीपल – 40 ग्राम
मुलहठी – 40 ग्राम
ईसबगोल – 40 ग्राम
तालमखाना – 40 ग्राम
बबूल का गोंद – 40 ग्राम
रूमी मस्तगी – 40 ग्राम
बीजबन्द – 40 ग्राम
लौंग – 40 ग्राम
जायफल – 40 ग्राम
केसर – 40 ग्राम
शुद्ध भांग – 100 ग्राम
मिश्री धागे वाली – 700 ग्राम
बनाने का तरीका – भांग और मिश्री को छोड़ कर सभी बूटियों को कूट- पीस लें। इसमें धुली भांग 100 ग्राम तथा मिश्री 700 ग्राम पीसकर मिला लें। और किसी एयरटाइट बर्तन में भरकर रख लें। आपकी दवा तैयार है।
सेवन विधि – 10 ग्राम रात को गर्म दूध के साथ सेवन करें।
लाभ – यह अभूतपूर्व वाजीकरण योग है। इसके सेवन से उत्तेजना एवं स्तम्भन दोनों प्राप्त होते हैं। अधेड़ आयु के पुरुषों के लिये यह बड़े काम की चीज है। अधिक विषय – भोग के कारण जिन पुरुषों को शीघ्रपतन हो जाता है और लिंग में पूरी उत्तेजना नहीं आती है तथा लिंग शिथिल रहता है, उन्हें इसका अवश्य सेवन करना चाहिये।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी लेख और जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए हैं। इनका उपयोग किसी भी स्वास्थ्य समस्या या बीमारी के उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ सलाह के नहीं किया जाना चाहिये। चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार हेतु सदैव एक योग्य चिकित्सक से परामर्श करना चाहिये।